जीवन

copied...


जीवन एक बगीचे के जैसे है इसे जितनी मेहनत और लगन से सींचेंगे उतना ही हरा-भरा होगा। यदि बगीचे की मिट्टी पहले से उपजाऊ है तो उसमें थोड़ी सी मेहनत से अच्छे फल-फूल आते हैं, परंतु यदि ऐसा नहीं है तो मेहनत ज्यादा करनी होती है। कुछ ऐसा ही हमारे जीवन के साथ भी है यदि हमें भाग्य का साथ मिला हुआ है परिस्थितियाँ अनुकूल हैं तो लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो जाता है। परंतु यदि ऐसा नहीं है तो कोई बात नहीं ज्यादा मेहनत करेंगे, थोड़ा ज्यादा इंतजार करेंगे पर लक्ष्य तो हासिल करके ही रहेंगे।
ईश्वर सदा हमारे साथ हैं

Comments

Popular posts from this blog